निकाह करने वाले के साथ अल्लाह की मदद होती है
Nikah karne walon ke sath Allah ki Madad hoti hai
-:निकाह की फज़ीलत और अहमियत:-
(भाग- 3)
तिरमिज़ी और नसाई शरीफ़ की एक हदीस में है:
नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमाया कि तीन तरह के लोगों की मदद करना अल्लाह ने खूद अपने ज़िम्मे में लाज़िम (ज़रूरी) कर रखा है।
-:अर्थ:-
- अल्लाह के रास्ते में जिहाद (लड़ाई) करने वाला (मुजाहिद)
- वह ग़ुलाम जो अपनी आज़ादी के लिए क़ीमत अदा करना चाहता है।
- वह निकाह करने वाला, जो पाक-दामनी चाहता हो।
(नसाई शरीफ़: 02/58, हदीस नं: 3218)
(तिरमिजी़ शरीफ़: 01/295, हदीस नं: 1655)
इस हदीस से मालूम हुआ कि जो शख़्स सतीत्व और पाक-दामनी की हिफाज़त (रक्षा) के लिए निकाह का इरादा करेगा, अल्लाह की मदद उसके साथ साथ होगी।
इस हदीस में बताया गया है कि अल्लाह ताला ख़ास तौर पर तीन तरह के लोगों की मदद करता है,
1. एक वह आदमी जो अल्लाह के रास्ते में जिहाद (लड़ाई) करता है।
यानी जब अल्लाह का हुक्म होता है तो वह अपना सब कुछ छोड़कर अपनी जान की बाज़ी लगाता है।
2. दूसरा वह शख्स जो किसी का गुलाम है और उसके मालिक ने उससे कहा कि अगर तुम आज़ाद होना चाहते हो तो मुझे कुछ पैसे देकर आज़ाद हो जाओ।
तो ऐसे गुलाम के लिए अल्लाह की तरफ़ से मदद होती है।
3. तीसरा वह आदमी जो इस मक़सद से निकाह करना चाहता है कि अगर मैं विवाह करूं तो हर तरह के गुनाहों से बच जाऊंगा।
तो इस नीयत से विवाह करने वाले के साथ अल्लाह की मदद होती है।
अल्लाह हम सबको इस पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए, आमीन।
-:और पढ़ें:-
निकाह के बारे में नौजवानों को रसूलुल्लाह की नसीहत
निकाह के बारे में एक हदीस
नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमाया कि तीन तरह के लोगों की मदद करना अल्लाह ने खूद अपने ज़िम्मे में लाज़िम (ज़रूरी) कर रखा है।
- الْمُجَاهِدُ فِي سَبِيلِ اللَّه۔
- وَالْمُكَاتَبُ الَّذِي يُرِيدُ الْآدَاءَ۔
- وَالنَّاكِحُ الَّذِي يُرِيدُ الْعَفَاقَ۔
-:अर्थ:-
- अल्लाह के रास्ते में जिहाद (लड़ाई) करने वाला (मुजाहिद)
- वह ग़ुलाम जो अपनी आज़ादी के लिए क़ीमत अदा करना चाहता है।
- वह निकाह करने वाला, जो पाक-दामनी चाहता हो।
(नसाई शरीफ़: 02/58, हदीस नं: 3218)
(तिरमिजी़ शरीफ़: 01/295, हदीस नं: 1655)
अस्सलामु अलैकुम।
प्यारे पाठको!
मेरा नाम मोहम्मद नजामुल हक है, मैं एक इस्लामी मदरसे का शिक्षक हूं।
मैं मदरसा शिक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन इस्लामिक लेख भी लिखता हूं, ताकि लोगों को सही ज्ञान मिल सके।
आप हमारे साथ जुड़े रहें और सही जानकारी से लाभान्वित हों। यदि आपके पास कोई प्रश्न है या आप हमारी किसी गलती के बारे में सूचित करना चाहते हैं, तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं, जज़ाकुमुल्लाहु खैरन।
1 thought on “निकाह करने वाले के साथ अल्लाह की मदद होती है-Nikah karne walon ke sath Allah ki Madad hoti hai”